मऊ, फरवरी 11 -- मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल पर अंकुश के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की शासन और स्थानीय स्तर के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा के दौरान कहीं पर भी नकल में संलिप्तता मिलने वाले माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सामूहिक नकल मिलने पर तत्काल प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 135 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 78986 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने बैठेंगे। परीक्षा के लिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती की तैयारी चल रही। इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सभी केंद्रों पर तैनात होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह...