सोनभद्र, जनवरी 10 -- सोनभद्र/केकराही, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के खेल नैतिक शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा जिले के सभी विद्यालयों में एक तिथि एवं एक निश्चित समय पर शुरु हुई। पारदर्शी एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की दृष्टिगत समस्त विद्यालयों में गोपनीय प्रश्नपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उपलब्ध कराए गए। जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को यूपी बोर्ड की वर्ष 2026 में शामिल होने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की खेल, नैतिक शिक्षा और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा शुरु हुई। यूपी बोर्ड की वर्ष 2026 की परीक्षा में हाईस्कूल में लगभग 28479 और इंटरमीडिएट में 20183 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले के करमा विकास खंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया, आरएनआरबी इंटर कॉले...