हापुड़, मार्च 1 -- जनपद में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। शुक्रवार को दो पालियों में जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर 2521 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। जबकि 96 परीक्षार्थी पेपर में गैरहाजिर रहे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई गई। जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 40 केंद्र बनाये गए हैं। इनमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स रोजाना एग्जाम दे रहे हैं। शुक्रवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने संगीत गायन, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने गृह विज्ञान विषय का पेपर दिया। दो पालियों में 2521 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। जबकि 96 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। डीआईओएस डॉ.विनीता ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...