भदोही, अक्टूबर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों में सुधार के लिए परिषद ने तिथि बढ़ा दिया है। अब 25 की जगह 31 अक्तूबर की रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट खुली रहेगी। प्रधानाचार्य लॉगिन कर 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि और कक्षा-11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कर सकते हैं। बता दें कि जुलाई से ही नौवीं, 11वीं का पंजीकरण और 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड फार्म भरा गया। अगस्त और सितंबर में दो बार फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। विद्यार्थियों ने कई गलतियां कर दीं। उनके फार्म अस्वीकृत न हों, इसलिए संशोधन का मौका दिया गया। पहले 11 से ...