फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त दो साइबर अपराधियों को यूपी-बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह की टीम ने 12 सितंबर को पुन्हाना-शिकरावा रोड पर छापा मारकर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी बैंक खाते, सिम कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते थे। जांच के दौरान फरीदाबाद निवासी शाहिद से मिले मोबाइल में एक एक्सिस बैंक खाता मिला, जिसका उपयोग ठगी में किया गया था। पूछताछ में पता चला कि यह खाता बहार के बक्सर निवासी सुनील ने अपने पिता के नाम पर खोला था और 3500 रुपये में यूपी के पीलीभीत निवासी विपिन कुमार को बेच द...