बगहा, जून 1 -- मधुबनी। धनहा थाना पुलिस द्वारा यूपी बिहार की सीमा बांसी चौक पर वाहनों की सघन जांच किया गया। वही कुछ चलान भी काटे गए। गाड़ियों की सघन तलाशी करते हुए एसआई धनंजय कुमार ने बताया कि नियमित जांच के तहत यूपी बिहार की सीमा बांसी चौक पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिसमें डिग्गी, हेलमेट, गाड़ियों कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि भी जांच किया जा रहा हैं। वही शराब एवं शराब कारोबारीयो के धर पकड़ के लिए सघन तलाशी ली जा रही हैं। साथ ही जिनके पास गाड़ियों के कागजात नहीं हैं, उन्हें चलान भी काटा जा रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...