गोपालगंज, सितम्बर 8 -- पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी शराब की खेप चालक को गिरफ्तार कर उत्पाद पुलिस कर रही पूछताछ कुचायकोट,एक संवाददाता यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की टीम ने सोमवार को ट्रक से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक का नाम गुलाम नबी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ट्रक गोरखपुर में दिया गया था और इसे मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक तक पहुंचाना था। शराब के कार्टन को कपड़े की बोरियों में छिपाकर पंजाब से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। चेकपोस्ट पर उत्पाद प्रभारी सोनूकुमार के नेतृत्व में एएसआई उदय कुमार, रविंद्र कुमार और जयराम यादव यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर तलाशी ली गई। जांच में 945 कार्टन विदेशी शराब...