मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। बार काउंसिल चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए 333 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मथुरा से टैंटीगांव निवासी सेवानिवृत्त जज उमाशंकर शर्मा चुनावी मैदान में हैं। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5 बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान एसएसएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। उन्होंने बताया कि सदस्य पद के लिए बुधवार को मतदान होगा। जिन अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मतदान नहीं किया है, वह बुधवार को वोट डाल सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...