गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर। इंसेफेलाइटिस उन्मूलन अभियान के चीफ कैंपेनर डॉ. आर.एन. सिंह ने प्रदेश को बेबी फ्रेंडली स्टेट घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश में 40 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, दो एम्स की शुरुआत और इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण इसका प्रमाण हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश को बेबी फ्रेंडली स्टेट का दर्जा दिया जाए, तो यह कदम शिशु एवं बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगा। इससे नवजात, शिशु एवं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 30 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती हैं। इस योजना से मातृ मृत्यु दर में भी सुधार होगा। प्रदेश को हर वर्ष लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी। डॉ.सिंह ने कहा कि बेबी फ्रेंडली स्टेट के तहत ज...