वाराणसी, अक्टूबर 6 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऐलान किया कि यूपी, देश ही नहीं दुनिया का फूड बास्केट बनेगा। उन्होंने कहा कि यूपी का भूभाग देश के कुल क्षेत्रफल का 11 फीसदी है, लेकिन राष्ट्रीय खाद्य उत्पादन में 21 फीसदी योगदान देकर कृषि क्षेत्र पहले नंबर पर है। हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक वर्तमान से तीन गुना अधिक कृषि उत्पादन करेंगे। यहां सबसे अधिक कृषि उत्पादन की क्षमता है। वह चांदपुर स्थित अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र) में आयोजित दो दिनी 'डीएसआर (धान की सीधी बुवाई) कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव के तहत कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ पर 'उत्तर प्रदेश को 2030 तक वैश्विक फूड बास्केट बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा ...