हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 28 -- यूपी में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस ने एक गांव में किशोरी से रेप का प्रयास करने वाले एक वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने अपने घर में सो रही 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार का प्रयास किया था। उक्त मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार की अलसुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में वांछित आर...