मेरठ, जून 24 -- खाकी पहनकर कदमों से कदम मिलाकर जब यूपी पुलिस के जांबाज पीटीएस के मैदान पर चले तो आसमां कदम चूमने लगा। इन जवानों के बूटों की धमक से धरती हिलने लगी। आवाज में जोश और शरीर पर खाकी वर्दी दमक रही थी। मौका शहीद कोतवाली धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में हुई पासिंग आउट परेड का था, जहां यूपी पुलिस को 113 खाकी 'सितारे मिले। करीब 12 माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 113 प्रशिक्षु अब यूपी में दरोगा बन गए। पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। पासिंग आउट परेड सुबह 9 बजे शुरू हुई और 10 बजे पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह के बाद समापन हुआ। मुख्य अतिथि एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि हमें उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा करने का मौका मिल रहा है।...