बरेली, दिसम्बर 19 -- एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 प्रतियोगिता में तीसरे दिन कोहरा छटने पर सुबह 10:20 बजे से खेल शुरू हुआ। शाम 4:55 बजे कम रोशनी की अपील पर मैच रेफरी रेफरी प्रकाश भट्ट ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा की। तीसरे दिन बंगाल की टीम 171 रन बना कर पैवेलियन लौटी, जबकि उत्तर प्रदेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 216 रन का स्कोर बनाकर पहली पारी में बंगाल पर 45 रन की लीड हासिल की। यूपीसीए के निर्देश पर बरेली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी के कोहरा प्रभावित मैच के तीसरे दिन मौसम ने खिलाड़ियों का साथ दिया। बंगाल टीम ने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद आदित्य राय (40), अभिप्राय बिस्वास (41) और...