कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर पर धमाकेदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला 109 रन से जीतकर यूपी एलीट ग्रुप-बी में आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचा। यूपी के प्रशासनिक मैनेजर अहमद अली खान तालिब ने बताया कि कोलकाता के जेयू सेकेंड कैम्पस मैदान पर खेले गए मैच में यूपी के बल्लेबाजों ने मजबूत प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने पिछले मैच की फॉर्म जारी रखते हुए 40 गेंद में खेली गई 51 रन की पारी में तीन छक्के व चार चौके लगाए। कप्तान करन शर्मा ने 32 रन और समीर रिजवी ने 30 रन बनाए। प्रशांतवीर ने महज 10 गेंद पर 37 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने चार छक्के व तीन चौके लगाए। इसकी बदौलत यूपी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए। गेंदबा...