कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बुधवार को तीन दिवसीय मुकाबले के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को एक पारी और 247 रन से हराया। यूपी ने पांच मैच में तीन जीत, एक हार व एक ड्रॉ के साथ 22 अंक प्राप्त किए हैं। सिग्मा स्थित जेएनएन मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की पूरी टीम 46.3 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से वंश शाह ने 25 रन, रिदम पटेल ने 19 रन बनाए। यूपी की ओर से पृथ्वीराज सिंह ने पांच, आर्यन त्यागी ने तीन और कामरान अली ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी यूपी ने कामरान अली (126 रन) और कप्तान आलोक कुमार (127 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 415 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यूपी की 312 रन की बढ़त के दबाव में गुजरात की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और टीम 22....