अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा। यूपी दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम निधि गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाए। कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि स्वतंत्रता दिवस के संबंध में अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाए। डीपीआरओ व सभी ईओ को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र में महात्मा गांधी, डॉ.भीमराव आंबेडकर एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमाओं की साज सज्जा सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर समुचित सफाई कराई जाए। कार्यालयों को बेहतर तरीके से सजाने व लाइटिंग करने का निर्...