महाराजगंज, जनवरी 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यूपी दिवस के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा हुई। उन्होंने यूपी दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं एवं विभागीय सहभागिता की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आमजन को योजनाओं की जानकारी, पात्रता एवं लाभ के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास तथा जनपद के समग्र विकास को प्रदर्शित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट गैलरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास कार्यों, उपलब्धियों और नवाचारों को प्रदर्शि...