कानपुर, नवम्बर 29 -- चक्रवाती तूफान ''दितवाह'' के कारण 24 से 48 घंटों में उत्तर प्रदेश तक ऊंचाई वाले बादलों के आने की संभावना है। बारिश की उम्मीद कम है लेकिन इससे दिन का तापमान गिर सकता है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में सबसे कम है। फिलहाल तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। श्रीलंका से चला ''दितवाह'' बंगाल की खाड़ी में अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। इससे देश के दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इस चक्रवाती तूफान का असर देश के दूसरे राज्यों में भी पड़ेगा। इसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। किस तरह का असर पड़ेगा, वह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल माना जा रहा है कि ऊंचे बादल रहेंगे जिससे दिन का पारा घटेगा। इस बीच उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर से चलने लगी हैं। औसत गति मात्र एक किमी प्रति ...