सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- सुलतानपुर। पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन 9 से 18 अक्तूबर तक किया गया है। मेले में हस्तशिल्पों,कारीगरो,समूह की महिलाओं की ओर से तैयार उत्पाद व सरकारी विभागों की ओर से स्टाल लगाया गया था। मेले का शुभारम्भ भाजपा लम्भुआ विधायक सीता राम वर्मा व जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील त्रिपाठी ने की। जनप्रतिनिधियों ने मेले में लगे स्टालों का भी अवलोकन किया। मेले में स्वदेशी उत्पादों के स्टालों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ दिखी। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ रिदम आनंद, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, कई व्यापारी नेता व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...