लखनऊ, मई 8 -- टी-20 क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब और लाइफ केयर क्लब ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में लाइफ केयर ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 25 रनों के अंतर से हरा दिया। लाइफ केयर के 150 रनों के जवाब में नेहरा अकादमी की टीम चार गेंद बाकी रहते 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। लाइफ केयर की ओर से सुमित शर्मा ने 41 और शिवम तिवारी ने 36 रन बनाए। अरबाज खान ने नेहरा अकादमी के पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। साउंड इमेजेज ने नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए। यूपी टिंबर की ओर से हसन अ...