लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। स्व. राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में शुरू हुए गोला कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीती शाम बड़े ही जोश और उल्लास के साथ हुआ। पहला मैच यूपी ग्रामीण बैंक ने अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि यूपी ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर जितेंद्र कुमार सिंह ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और एक स्वस्थ मस्तिष्क ही समाज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल-कूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि टीम भावना और सेवाभाव की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट को लगातार 18 वें वर्ष में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और सराहना की। उद्घाटन के अवसर पर खेले गए तीन मुकाबलों में यूपी ग्रामीण बैंक, पीटीआई इलेवन और राइन क...