लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (यूपीजीबी) ने अपना नया मोबाइल बैंकिंग ऐप 'यूपीजीबी-एम तरंग' लांच किया है। इससे ग्राहक बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य सेवाएं सीधे मोबाइल पर ले सकता है। बैंक के अध्यक्ष यादव एस. ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि यह ऐप न सिर्फ बैंकिंग को आसान बनाएगा, बल्कि गांव के हर ग्राहक को डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाएगा। हमारा उद्देश्य है कि तकनीक का लाभ हर किसान, छोटे व्यापारी और महिला समूह तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैंक किसान, छोटे उद्यमियों सहित विभिन्न वर्गों के ग्राहकों को उनकी जरूरत के मुताबिक रियायती दरों पर लोन उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करेगा। बैंक ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाओं की जानकारी देकर और उनका उप...