खगडि़या, जून 14 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में शुक्रवार को आयोजित शहीद प्रभुनारायण धन्ना-माधव फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के दूसरे सेमीफइनल में बंगाल की टीम ने कड़े व संघरूरपूर्ण मुकाबले में यूपी को एक गोल से हरा दिया। फाइनल मुकाबला 14 जून को बंगाल व खगड़िया टीम के बीच होगा। मैच शुरू होने के 24वें मिनट में बंगाल टीम के खिलाड़ी अरौन यूपी की टीम पर एक गोल दागकर शुरुआती बढ़त बना ली। यह बढ़त खेल की समाप्ति तक बनी रही। खेल के दूसरे हॉफ में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहंी कर सकी। हालांकि यूची टीम को भी गोल के कई मौके मिले, लेकिन सफल नहंी हो सके। मैच का मुख्य रेफरी रौशन गुप्ता, सहायक रेफरी शंकर कुमार सिंह, कैलाश कुमार पंडित व फोर्थ रेफरी जावेद कुमार थे। मैच का आंखों देखा हाल विभीषण व रवि कुमार ने सुनाया। व...