लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत नेतृत्व से देश-दुनिया में हमारी धाक बढ़ी है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ उत्तर प्रदेश को मिला है। पाठक ने कहा कि धारा-370 हटाए जाने, नक्सलवाद से देश को मुक्ति दिलाने सहित तमाम ऐतिहासिक फैसले गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज हर क्षेत्र में तेजी से विकास पथ पर दौड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...