लखनऊ, फरवरी 20 -- बजट प्रतिक्रिया- लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया, बजट प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की आशा और आकांशा को परिलक्षित कर रहा है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख एवं आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बजट में युवाओं, महिला शक्ति, अन्नदाता, गरीब, वंचित सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। इनमें प्रमुख रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सीटों की बढ़ोतरी, बलिया तथा बलरामपुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित तौर पर नए भा...