वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमें बीए पंचम सेमेस्टर, बीएससी (गणित) पंचम सेमेस्टर, बीएससी (जीव विज्ञान) पंचम सेमेस्टर, एमएससी (उद्यानिकी) सब्जी विज्ञान तृतीय सेमेस्टर और एमएससी (उद्यानिकी) फल विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं। प्राचार्य के अनुसार अब तक कुल 58 में 56 कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। शेष दो पाठ्यक्रमों के परिणाम अभी घोषित नहीं हो सके हैं, क्योंकि उनमें प्रायोगिक परीक्षाएं शेष हैं। इन पाठ्यक्रमों में बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं बीएससी (ऑनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर शामिल हैं। दोनों के परिणाम 15 जनवरी के बाद घोषित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...