वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज में शुक्रवार से सेमेस्टर परीक्षा दो पालियों में आरंभ हुई। पहले दिन बीएससी कृषि, एमएससी कृषि, बीए और बीएससी के छात्रों की परीक्षाएं हुईं। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन कुल 1179 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए। प्राचार्य ने प्राक्टोरियल बोर्ड के साथ विभिन्न परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है। अगले दिनों में अन्य वर्गों और सेमेस्टरों की परीक्षाएँ निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित की जाएँगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...