वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 मई कर दी गई है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहले 15 मई अंतिम तिथि थी। गुरुवार तक विभिन्न कोर्सों के लिए 7500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिए थे जबकि छह हजार आवेदन भी आ चुके हैं। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 मई के बाद भी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था विलंब शुल्क के साथ जारी रहेगी। एक से 15 जून तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नए सत्र में कृषि में दाखिले की मांग सबसे ज्यादा है। बीएससी (कृषि) की 165 सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक एक हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। दूसरे स्थान पर बीकॉम है। जिसकी 240 सीटों के लिए 700 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प...