कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कानपुर द्वारा कराई गई यूपी-कैटेट परीक्षा में पडरौना शहर के भरवलिया निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र विवान कुमार मिश्र को 1007 वीं रैंक मिली है। विवान ने इसका श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। बताया कि यह सफलता उसने बिना कोचिंग के ही सेल्फ स्टडी से पाई है। इस उपलब्धि पर दादा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्र, दादी शोभा मिश्रा, माता प्रतिभा मिश्रा, संजय मिश्र, अशोक मिश्र, रजनी रंजन मिश्रा, अमय मिश्र, रिंकीं दूबे, रिंपी दूबे, संतोष वर्मा, अनिल पाठक, प्रिंस तिवारी, मुन्ना सिंह, नितेश, सिद्धू, पिंटू मिश्र, मानस मिश्र आदि ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...