लखनऊ, दिसम्बर 7 -- यूपी के 33 जिलों में बड़ा अभियान चलने जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएंगी। 14 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल पोलिया वायरस को जड़ से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलिया की दवा पिलाएंगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि पोलियो वायरस जनित यह अत्यंत संक्रामक बीमारी है। यूपी को पोलियो मुक्त हुए 15 वर्ष हो चुके हैं और राज्य में आखिरी पोलियो का मामला 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद में मिला था। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो संक्रमण बना हुआ है। संक्रमण का पुनः खतरा न बढ़े, इसलिए हर वर्ष प्रदे...