लखनऊ, जून 11 -- उत्तर प्रदेश के 27 पीसीएस अफसरों को जल्द आईएएस संवर्ग में प्रमोशन मिलेगा। यह निर्णय दिल्ली में बुधवार को विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में लिया गया। डीपीसी में वर्ष 2008 व 2010 बैच के कुल 31 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। अगले दो-तीन दिनों में पदोन्नति के आदेश जारी होने की उम्मीद है। इसमें संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए। डीपीसी में चयन वर्ष 2024 और 2025 की कुल 27 रिक्तियां उत्तर प्रदेश को मिली हैं। पीसीएस से आईएएस के लिए अप्रैल 2025 में भी डीपीसी हुई थी, लेकिन कुछ आपत्तियां होने की वजह से पुन: कराने के लिए कहा गया। ब...