सासाराम, नवम्बर 5 -- सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की चुनावी सभा को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य महकमा अलर्ट रहा। आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा बहाल करने के लिए सभा स्थल से लेकर हेलीपैड तक पांच एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद रही। वहीं सभा के पहले चिकित्सा सुविधा को लेकर सीएम के विशेष सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल का जायजा लिया गया। ऐसे में कार्यक्रम स्थल से लेकर ट्रामा सेंटर व जनरल वार्ड को तैयार रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज ने बताया कि यूपी के सीएम के कार्यक्रम को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...