प्रयागराज, फरवरी 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार आम बजट में रेलवे को बहुत कुछ मिला है। यूपी को खास तवज्जो दी गई है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कवच प्रणाली को बड़े-बड़े देशों ने स्थापित करने में 20 साल लगा दिए। यूपी समेत देश के सभी रेलमार्ग छह साल में कवच प्रणाली से लैस हो जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में जीएम एनसीआर उपेंद्र चंद्र जोशी की मौजूदगी में मीडियो को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि सरकार ने यूपी के लिए 19858 करोड़ रुपये बजट जारी किया है। अगर इस बजट की तुलना में यूपीए सरकार के कार्यकाल 2009-2014 में जारी किए गए बजट से करें तो यह 18 गुना अधिक है। बोले कि यूपी में बीते दस वर्ष के दौरान 5200 किलोमीटर ट्रैक बिछाए गए...