बिहारशरीफ, मार्च 19 -- यूपी के युवक ने नालंदा में लगाई फांसी, गयी जान परिजन ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की जतायी आशंका भाई के साथ कन्हैयागंज में झूला बनाने का करता था काम एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के कन्हैयागंज गांव में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान यूपी के कासगंज जिले के सिउड़ी निवासी सतीश चंद्र के 21 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है । मृतक के भाई विनीत कुमार ने बताया कि वह एक लड़की से पिछले छह माह से बातचीत कर रहा था। इसी चक्कर में उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पिछले दो साल से दोनों भाई कन्हैयागंज में मिकी माउस झूला बनाने का काम कर रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेमिका से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने अपन...