कोटद्वार, जून 13 -- ओटीपी मांगकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को पौड़ी पुलिस ने बुलन्दशहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल 2025 को स्थानीय निवासी और वादी मनोज शर्मा द्वारा कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी मांगकर उनके बैंक खाते से 1 लाख 3 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ कर दी। मामले की तहकीकात को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तहकीकात के...