भभुआ, दिसम्बर 2 -- भगवानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश से डीजल वाले टैंकर को पड़कर भगवानपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में डीजल सस्ता होने के कारण प्रतिदिन कई टैंकर से डीजल लाकर बिहार में खपाया जा रहा है। इससे बिहार सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। इसको ध्यान में रख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टैंकर को पड़कर पुलिस को सौंपा दिया। पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। इसकी सूचना आयकर पदाधिकारी को दी गई है। उनके द्वारा इसकी जांच की जाएगी। लड़की से जबर्दस्ती करने की कोशिश भभुआ। थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की को उसके घर में अकेली पाकर उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया गया। लड़की द्वारा शोर मचाने पर बदमाश ने उसके साथ म...