मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- अरेराज निस। लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर सोमेश्वरनाथ धाम अरेराज स्थित प्राचीन पार्वती पोखर छठ घाट पर संध्या वो प्रातःकालीन अर्घ्य देने के लिए सोम वो मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। पार्वती तालाब के बीच नवनिर्मित सूर्य मंदिर में छठ व्रत करने के लिए बिहार के अन्य जिले व यूपी के भी छठ व्रतियों ने अर्घ्य दान करते देखा गया। ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है कि पांडवों के वनवास से मुक्ति को लेकर द्रौपदी ने छठ व्रत की थी। वहीं अयोध्या लौटने के बाद पुरुषोत्तम राम ने भी सीता के साथ पार्वती पोखरा के पास छठ व्रत किया था। कोसी भरने का परिदृश्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि स्वंय छठ व्रत की साधना में लीन होकर अर्घ्य दान किया। डीएसपी रवि कुमार के निर्देश पर सड़कों पर पुलिस को सुरक्...