मथुरा, नवम्बर 13 -- यदि आप मथुरा से एनएच-19 से छाता, कोसीकलां, पलवल, बलभगढ़, फरीदाबाद होकर दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो तीन दिन अपने घरों से समय से पहले निकलें। ताकि वे समय से दिल्ली पहुंच सके। क्योंकि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिन्दु एकता यात्रा गुरुवार की शाम को कोसीकलां पहुंच गई है। इस कारण दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें एनएच-19 पर कोसी होते हुए दिल्ली जाने के लिए बंद कर दी गई हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली से प्रारंभ हुई सनातन हिन्दु एकता यात्रा ने गुरुवार को हरियाणा की सीमा से कोटवन बोर्डर पर यूपी की सीमा में प्रवेश दिया। जिसके चलते मथुरा के जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के वाहनों को पलवल, बलभगढ़,फरीदाबाद होकर दिल्ली जाना प्रतिबंधित कर दिया। रोडवेज ...