सुहैल खान, दिसम्बर 9 -- बरेली शहर अब उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा विकसित किया जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा एक्वेरियम जल्द ही नाथ नगरी बरेली का नया प्रमुख आकर्षण बनने वाला है। मेगा प्रोजेक्ट में अल्ट्रा-मॉडर्न एक्वेटिक गैलरी के साथ अत्याधुनिक एयरोस्पेस साइंस सेंटर भी बनाया जा रहा है, जो पर्यटकों, बच्चों और विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि एक्वेरियम को पूरी तरह वर्ल्ड-क्लास मानकों के अनुरूप डिजाइन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आगंतुकों को समुद्री दुनिया का ऐसा अनुभव देना है, मानो वे सचमुच समुद्र की गहराई में हों। परियोजना में अत्याधुनिक अल्ट्रा-मॉडर्न टैंकों की स्थापना की जा रही है, जिनमें देश-दुनिया क...