नई दिल्ली, जनवरी 6 -- यूपी को आने वाले दिनों में एक और बड़ा अस्पताल मिल जाएगा। इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया। यह 500 बेड का नया अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनेगा। वहां स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय चिकित्सालय को 500 शैय्या युक्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में तब्दील किया जाएगा। इससे जुड़े चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई। पूर्वांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण का लाभ वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम आसपास के जिलों को होगा। लाखों लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी ...