भभुआ, अगस्त 24 -- कैमूर के सीमा क्षेत्र के किसान डीएपी व यूरिया के लिए उत्तर प्रदेश की राह तय कर रहे हैं। किसान दुकानदारों पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि कृषि विभाग के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि जिले में डीएपी और यूरिया की सरकारी दर से अधिक कीमत पर बिक्री की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में खाद की कालाबाजारी ज्यादा हो रही है। हालांकि विभागीय अधिकारी कहते हैं कि यदि दुकानदार डीएपी व यूरिया की कीमत निर्धारित दर से ज्यादा ले रहे हैं, तो किसान इसकी लिखित करें। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...