गोपालगंज, जुलाई 23 -- कुचायकोट। थाना गेट के सामने बुधवार को कुत्तों के झुंड ने यूपी के आजमगढ़ जिले की सरिता देवी को काट लिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की धरपकड़ की मांग की है। महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...