बगहा, अगस्त 19 -- बेतिया। उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला का अपहरण नौतन थाना क्षेत्र से कर लिया गया है। घटना 15 अगस्त की सुबह नौ बजे की है। इस मामले में अपह्रत महिला के पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज करायी है। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि 25 वर्षीय महिला अपने घर से लापता है। इस मामले में महिला के पिता ने एफआईआर दर्ज करायी है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला के पति नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वे 15 अगस्त को स्कूल चले गए थे। स्कूल से दोपहर में लौटे तो देखा कि उनकी 25 वर्षीय पत्नी घर पर नहीं है। उसके बाद उन्होंने पत्नी की खोजबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...