लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जनपद-एक व्यंजन (ओडीओसी) योजना यूपी की ताकत बनेगी। स्थानीय व्यंजनों को इससे वैश्विक पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर इसके शुभारंभ पर कहीं। उन्होंने इससे पहले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री के कर कमलों से एक जनपद-एक व्यंजन (ओडीओसी) योजना लागू की गई है। इससे 75 जिलों की 75 प्रकार की भोजन सामग्री अब यूपी की नई ताकत बनेगी। अच्छा हाईजीन युक्त भोजन, खाद्य सामग्री, श्रीअन्न से बनी सामग्री लोगों को प्राप्त होंगे। स्थानीय उत्पादों को ज...