रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, ग्राम लखनऊ थाना गदरपुर निवासी महबूब अली ने तहरीर में बताया कि 29 सितंबर की रात वह अपनी कार से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। जब वह संजय वन से लगभग 100 मीटर आगे पहुंचा, तभी सामने से आ रही यूपी नंबर की कार के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में महबूब अली को हल्की चोटें आईं जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...