बाराबंकी, जून 11 -- बाराबंकी। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यूपी की लचर कानून व्यवस्था से योगी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है, जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों की। कोई नेता मां की कोख से नेता बनकर नहीं पैदा होता। जनता के मुद्दों की राजनीति करने वाला ही नेता है। राज्यसभा सदस्य श्री सिंह मंगलवार को शहर के एक निजी पैलेस में आयोजित आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, फिरोजाबाद में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर का आयोजन हुआ है। आज और कल अयोध्या प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर बाराबंकी में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों ...