मेरठ, जून 25 -- कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने डीजे संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस लाइन में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने 200 से ज्यादा डीजे संचालकों के साथ मीटिंग करते हुए चेतावनी दी कि 12 फीट से ऊंचा और 14 फीट से ज्यादा चौड़ा डीजे वाहन बनाया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डीजे पर धर्म और जाति विशेष पर, आपत्तिजनक, भड़काऊ अथवा अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सड़क पर डीजे संचालकों ने प्रतिस्पर्धा की तो भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दूसरी ओर, सभी डीजे संचालकों को पहले से ही नोटिस भी तामील करा दिया गया है और कार्रवाई करते हुए निरुद्ध कर दिया गया है। मेरठ पुलिस लाइन सभागार में एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में डीजे संचालकों के साथ मंगलवार दोपहर को एक मीटि...