अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 में अलीगढ़ की टीम कबड्डी के दाव लगाते हुए नजर आएगी। यूपीकेएल सीजन-2 में अलीगढ़ के टीम के लिए शेखर सराफ मेमोरियल एमडी सुमित सराफ और यूपीकेएल के संस्थापक के बीच शुक्रवार शाम करार किया गया है। लीग की नीलामी अक्टूबर और दिसंबर माह में लीग का आयोजन किया जाएगा। अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग से शुरू सफर अब उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की आयोजन दिसंबर माह में होने जा रहा है। पहले सीजन में जहां कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार प्रदेश की 12 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। जिसमें एक अलीगढ़ की टीम भी शामिल होगी। अलीगढ़ टीम को स्पॉन्सर कर रहे सुमित सराफ ने बताया कि यह लीग अलीगढ़ के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।...