अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में प्रतिभाग करने के लिए अलीगढ़ टाइगर्स टीम नोएडा के लिए रवाना हो गई है। सोमवार को रिपोर्टिंग के बाद खिलाड़ियों के फोटोशूट होंगे। उसके बाद एंटी करप्शन की टीम के साथ सभी खिलाड़ियों का संवाद होगा। टीम अपना पहला मुकाबला 25 दिसंबर को खेलेगी। अलीगढ़ टाइगर टीम के मालिक ई. सुमित सराफ ने बताया अलीगढ़ टाइगर्स टीम 25 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलेगी। 24 दिसंबर को टीम की जर्सी का अनावरण भव्य रूप से किया जाएगा। अलीगढ़ टाइगर्स टीम के हौसला अफजाई के लिए भाभीजी घर पर हैं टीम पहले दिन शामिल होगी। पहले मैच में टीवी अभिनेता अनूप उपाध्याय, विश्वजीत सोनी सहित अनेक कलाकार मैच की दर्शक दीर्घा में बैठकर उत्साह बढ़ाएंगे। टीम सोमवार को नोएडा के होटल में रिपोर्ट करेगी। उसके बाद शाम को जी-स्पोर्ट...