अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कबड्डी... कबड्डी... की रेड अब अलीगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया सुनने जा रही है। यूपी कबड्डी लीग दिसंबर माह में शुरू होने जा रही है। जिसके लिए खिलाडियों की निलामी तीन नंबर को होने जा रही है। इस नीलामी में अलीगढ़ के 20 खिलाड़ियों की सूची शामिल होगी। खरीदार इन खिलाड़ियों को दांव लगाएंगे। यूपी कबड्डी लीग के ऑक्शन तारीख का ऐलान अलीगढ़ से रविवार को किया गया। शेखर सराफ मेमोरियल अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन, अलीगढ़ टाइगर के टीम मालिक इंजी. सुमित सराफ ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की। संस्थापक संभव जैन ने बताया कि यूपी कबड्डी लीग में 12 टीमें दूसरे सीजन में उतरने जा रही है। 12 टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी तीन नंबर को नोएडा स्थित एक होटल म...